देवा सस्कार में मिनी सब जूनियर मुक्केबाजी संपन्न।

वाराणसी मुक्केबाजी व देवा संस्कार पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आज मुक्केबाजी प्रारंभिक इंटर स्कूल प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्गों में संपन्न कराई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सचिन मिश्रा जी ने बच्चों को पदक बाटा साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में के अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शिव, विषम ,रामबाबू, आदि ने भाग लिया ।धन्यवाद व में संचालन गोपाल शाही ने किया। इस प्रतियोगिता का रिजल्ट इस प्रकार है।