एटा ब्रेकिंग…*
*एटा में आज पूर्व मंत्री डीपी यादव पहुंचे समाजसेवी/किसान नेता राजू आर्या के निवास पर,*

*पूर्व मंत्री डी.पी यादव मारहरा रोड़ मेडिकल मार्ग पीएसी पर “भानू” के राष्ट्रीय संगठन मंत्री के निवास पर पहुंचे, किसान नेता और उनके समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत,*
*“भानू” के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य सहित उनके समर्थकों ने मालाये पहना कर किया भव्य स्वागत,*
*इस दौरान पूर्व मंत्री से चर्चित यू.पी के डॉन अतीक अहमद की गाड़ी पलटने के सवाल पर बोले कि भारतीय संविधान में सब की सुरक्षा का इंतजाम किया गया है,लेकिन अपराधी चाहे जितना भी बड़ा हो उसके खिलाफ भी कठोर से कठोर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए,*
*वही कांग्रेस के राहुल गांधी सदस्यता को निरस्त के सवाल पर बोले पूर्व मंत्री कि यदि यह कार्य संविधान सम्मत हुआ है तो ठीक है और असंवैधानिक तरीके से हुआ है तो गलत है,*
*वो आज आर.बी इंटर नेशनल कॉलेज जसराना का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तब वो किसान नेता राजू आर्य के निज निवास पर उन्होंने बोला।*