
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश।
कासगंज,वर्ष २०२२ के सापेक्ष २०२३ में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में ५०प्रतिशत की कमी लाने के लिए कलैक्ट्रेट के रुद्राक्ष सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित भी मौजूद थे।
गोष्ठी में कहा गया कि ब्लैक स्पाट जैसी जगहों को चिन्हित किया जाय तथा यातायात जागरूकता अभियान चला कर आम जन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाय तथा जनपद में चल रहे ई रिक्शाओं के लिए रुट निर्धारित किया जाय तथा अवैध रूप से चल रहे वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से बन्द किया जाय तथा ऐक्सीडेन्टल वाहन संबन्धी का डी एल निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाय ,क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आहतों की संख्या को देखते हुए अधिकारियों ने यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाने के लिए निर्देशित किया गया।
गोष्ठी के दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे , परिवहन अधिकारी राजेश राजपूत , क्षेत्राधिकारी सहावर एवं यातायात दीप कुमार पंत, यातायात प्रभारी भी मौजूद थे।
डॉ विनय शौनक रिपोर्टर