
कासगंज,अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व जुआ सट्टा में संलग्न का गैंगस्टर एक्ट में छह लाख आठ हजार की संपत्ति कुर्क।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जुआ सट्टा तथा नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पटियाली कासगंज के ग्राम रमपुरा निवासी प्रदीप पुत्र जदुनाथ सिंह के खिलाफ गिरोह बनाकर कर जघन्य अपराध कारित करके अवैध संपत्ति एकत्र कर ली गई जिसके संबंध में थाना पटियाली पर मुअसं २९७/२०२२, धारा २/३ गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में थाना पटियाली द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति के जब्ती करण के लिए धारा १४(१) की रिपोर्ट जिलाधिकारी कासगंज को प्रेषित की गई ।
उपरोक्त आधार पर जिलाधिकारी कासगंज ने उक्त रिपोर्ट के क्रम में २४मार्च को पारित आदेश के अनुसार प्रदीप की पत्नी रेनू देवी के नाम पर अवैध चल संपत्ति ईको ७एस टी आर कार यूं पी २७ यू १३९६ पटियाली पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई।