आज चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर गोदौलिया दत्तात्रेय मंदिर में देवी संध्या भजन का कार्यक्रम किया गया

आज चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर गोदौलिया दत्तात्रेय मंदिर में देवी संध्या भजन का कार्यक्रम किया गया पूजा आरती के पश्चात विभिन्न संगठनों से आई हुई। मात्र शक्तियों को जो समाज सेवा सृजनता कर रही हैं।माता रानी से भजन और आराधना करते हुए – सभी के सामंजस्य एवं सुख शान्ति की भी कामना की गई।उन्हें सम्मानित किया गया। संयोजिका सरस्वती मिश्रा जी शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन अध्यक्ष प्रीती रवि जायसवाल जी कार्यक्रम में उपस्थित अन्य फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं सदस्य 7डेज फाउंडेशन कोमल गुप्ता जी युवा फाउंडेशन सीमा चौधरी जी नमामि गंगे राजेश शुक्ला जी नमामि गंगे पुष्प लता जी रश्मि साहू सुषमा जायसवाल राहुल शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन प्रेरणा रूबी सिंह भूमिहार प्रिया सिंह राजपूत संगीता नीलिमा हर्ष शिवांगी श्रेष्ठ कंचन मिश्रा नीतू जायसवाल अंजलि रेनू जायसवाल यशी पूनम सिंह सारिका सिन्हा निरंजना फाउंडेशन गीता पांडे चंदा मिश्रा रुचि मालवीय महिला उन्नति फाउंडेशन रानी अग्रवाल गायक श्री तिवारी जी राकेश तिवारी जीइत्यादि की उपस्थिति थी। और धन्यवाद ज्ञापन शिवदत्त द्विवेदी जी के द्वारा किया गया।