खोफजुदा हे बाहुबली!

माफिया अतीक को उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती सेंट्रल जेल से उत्तर प्रदेश ला रही हे!! अतीक के साए में आतंक बरसाने वाले आसंकित व् भय में हे, वो डरे हुए हे! कन्ही अतीक का हस्र भी विकास दुबे जैसा न हो जाए,ये आशंकित लोग वही हे जो खुद कभी जबरन वसूली का आतंक राज चलाते थे, अतीक के नाम सुनते हे धनपतियों की तिजोरियों के मुंह खुल जाते थे, आज समय ऐसा बदला हे कि मौत की दस्तक से डॉन की घिग्गी बंधी हुई हे ।