राहुल गांधी को नहीं डरा सकतीं सत्ता की ताकत : विजय प्रताप यादव

मोदी सरनेम मानहानि केस में सूरत की कोर्ट में राहुल गांधी को दोषी ठहराया जाने और 2 साल की सजा सुनाई जाने को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सह संयोजक विजय प्रताप यादव ने बयान में कहा कि जब केन्द्र की सरकार में भाजपा सत्तासीन हुईं हैं तब संवैधानिक संस्थाओं सत्ता का जबरदस्त दखल हो रहा है अर्थात लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास जारी है
लोकतंत्र खतरे संभावनाओं होने की पुष्टि होती नजर आ रहीं हैं
विजय प्रताप यादव ने कहा कि सत्ता की ताकत राहुल गांधी जी को डरा नही सकतीं हैं कांग्रेस नेता विजय प्रताप यादव ने कहा कि देश दो नेता राहुल गांधी और लालू यादव पर मोदी सरकार पूरी शक्ति का दुरूपयोग उसी तरीके के कर रहीं हैं जैसे अंग्रेज क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर करते थे. इन दोनों नेताओं ने सिध्द कर दिया है कि मोदी सरकार लाख जतन कर ले पर हम न झुकेगें न डरेगें
देश की जनता सब जान रहीं हैं
देश की एकता अखंडता लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए यदि जेल भी जाना पड़े तो कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी