
कासगंज,बेटी को गोली मारी और खुद भी गोली से उड़ाया, दोनों की मौत। थाना कासगंज के अन्तर्गत आवास विकास कालोनी पुलिस चौकी के पास एक शिक्षक ने घरेलू वाद विवाद में पहले अपनी बेटी और पत्नी के साथ मारपीट की और फिर आवेश में आकर अपनी लायसेंसी बन्दूक से पहले अपनी बेटी को गोली मारी और फिर उसी बन्दूक अपने गोली मार ली , घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गए , जहां से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया , जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि आवास विकास कालोनी में नरेन्द्र यादव और उनकी बेटी की इस मृत्यु पर फील्ड यूनिट तथा अन्य द्वारा आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर आगे की वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।