
मृत दलित परिवार के पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया
एटा,मृतजनों के परिजनों को आपदा कोष से दी जाये शासन द्वारा मदद सत्याबहन पूर्व सासंद
आज शाम 6 बजे ग्राम चिलासनी मे सत्याबहन पूर्व सांसद ,पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के नेतृत्व मे ग्राम चिलासनी मे 11 मार्च की सुबह छत गिरने से एक गर्ववती महिला एक युवती की मृत्यु हो गयी थी। कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल श्री मती सत्याबहन पूर्व सांसद,पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के नेतृत्व मे आज ग्राम चिलासनी पहुंचा । और पीड़ित संजय जाटव एवम परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त की ।
जिला अध्यक्ष गंगा सहाय लोधी ,शहर अध्यक्ष बिनीत पारासर बाल्मीकि ने कहा कि दिनाक 15,03,2023 को 11 श्री मती सत्याबहन बहन पूर्व सासंद के नेतृत्व मे कांग्रेस जन मिल कर शासन प्रशासन से मृत परिजनों के परिजनों को आर्थिक मदद , प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवास और बच्चो की पढ़ाई फ्री मे कराई जाने की मांगो को लेकर मिलेंगे।
परिजनों से मिलने वालो मे सत्याबहन पूर्व सासंद, गंगा सहाय लोधी जिला अध्यक्ष,बिनीत पारासर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष,पूजा अमरोही वरिष्ठ कॉंग्रेसी ,ज्योति सोलंकी, ठाकुर अनिल सोलंकी पीसीसी, संतोष गौतम एडवोकेट जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस एटा , सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद, हर्ष वर्धन बौद्ध एडवोकेट,कुलदीप कुमार आदि ।