जनपद एटा में कोविड-19 के सक्रमण से बचाव हेतु फायर सर्विस टीम ने किया शहर भर में सेनिटाइजिंग कार्य। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद एटा में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दिनांक 12.07.2020 को हॉटस्पॉट व अन्य स्थानों पर सेनिटाइजिंग का कार्य किया गया।
एटा शहर के अंतर्गत
घंटाघर मार्किट, हाथी गेट, होटल माया पैलेस, होटल बस स्टैंड से लेकर जीटी रोड के दोनों तरफ की दुकानें, शीतलपुर ब्लॉक सहावर रोड दोनों तरफ दुकानें मेडिकल स्टोर, ठंडी सड़क पटियाली गेट पुलिस चौकी, जिला चिकित्सालय सैनिक अस्पताल सैनिक पड़ाव आदि
अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली जैथरा, कस्बा जैथरा के मेन बाजार की दोनों तरफ दुकाने मेडिकल स्टोर , थाना -जैथरा, नगरपालिका कार्यालय जैथरा
जलेसर क्षेत्र के अंतर्गत
थाना अवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवागढ़ नगरपालिका कार्यालय आवागढ़ आगरा मेन बाजार कस्बा अवागढ़ कि दोनों तरफ दुकानें मकान मेडिकल स्टोर किला रोड लोहा मंडी सिटी लाइफ मॉल कस्बा अवागढ़ आदि