हनुमानगढ़ी के महंत स्वामी राजू दास जी महाराज को हिंदू रत्न सम्मान । .डॉ गीता रानी।

अखिल भारत हिंदू महासभा अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत स्वामी राजू दास जी महाराज को 13 अप्रैल को हिंदू जीसीरत्न से सम्मानित करेगी। रविंद्र द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा कि महंत स्वामी राजू दास जी महाराज हिंदू राष्ट्र बनाने हिंदू धर्म ग्रंथों की रक्षा तथा सनातन संस्कृति की रक्षा में निरंतर मुखर है। वाराणसी से जारी एक बयान में डॉ गीता रानी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा कि महंत राजू दास जी महाराज हिंदू रत्न सम्मान के सुयोग्य पात्र हैं और यह संपूर्ण राष्ट्र के लिए गौरव की बात है। स्वामी जी सनातन और सनातन धर्म ग्रंथों का निरादर करने वाले आसुरी शक्तियों पर प्रहार करते हैं। देश के हिंदू समाज को स्वधर्म स्वसंस्कृति स्वराष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा हेतु जागरूक करते हैं। लक्ष्मण वर्मा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि हिंदू रत्न सम्मान के अंतर्गत हनुमान जी की गदा प्रशष्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वामी जी को सम्मानित किया जाएगा।