
एटा जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक. डॉ एस डी शर्मा का लंबी बीमारी के बाद निधन. जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक मूल रूप से पिलुआ के निवासी. सत्यदेव शर्मा वेद जी के. पुत्र जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एच डी शर्मा का लंबी बीमारी के बाद गत दिवस निधन हो गया. उनके सम्मान में एक शोक श्रद्धांजलि सभा डॉ विशाल गुप्ता के क्लीनिक पर आयोजित की गई. या स्वर्गीय शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. डॉ विशाल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ एस जी शर्मा. हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनका अनुभव एवं यादें तथा उनका मार्गदर्शन हमारा हमारा सदैव. मार्गदर्शन करता रहेगा. सभा नीमा ओर से आयोजित की गई. डॉ एस डी शर्मा नीमा के सक्रिय पदाधिकारी थे. जिन्होंने करो ना काल में अपनी सेवाएं दी. मर्दुभासी एवं मिलनसार एवं सहयोगी. स्वभाव के. डॉ शर्मा हमारे बीच सदैव रहेंगे. शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. इस अवसर पर डॉ रितेश राज. मनोज भारद्वाज. डॉ आनंद राठौर. डॉ पवन. डॉ हिमांशु भारद्वाज. डॉक्टर विजयपाल तोमर. डॉ गंगा सिंह डॉक्टर वीरेश राज. तथा अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे जिन्होंने डॉ एस जी शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.