
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए पहली मेट्रो ट्रेन आज आगरा पहुंच गई है. माल रोड स्थित बने UPMRC के डिपो में आज आगरा की इस पहली ट्रेन का अनावरण किया गया. इसे यहां ट्रैक पर उतारा गया. तीन कोच वाली इस पहली मेट्रो ट्रेन का अनावरण मंडलायुक्त और जिलाधिकारी द्वारा नारियल फोड़कर किया गया. UPMRC के एमडी सुशील कुमार की उपस्थिति में आगरा मेट्रो रेल डिपो में पहली मेट्रो ट्रेन को उतारा गया. मेक इन इंडिया के तहत ट्रेन का निर्माण गुजरात के सांवली में हुआ है.
आगरामेट्रोमेंहोंगीये_विशेषताएं
➡️आगरा की मेट्रो ट्रेनों में एक बार में 974 यात्री सफर कर सकेंगे.
➡️ ट्रेनों की रफ्तार 80-90 किमी प्रति घंटा तक होगी.
➡️आगरा मेट्रो ट्रेनें आधुनिक फायर और क्रैश सेफ्टी युक्त डिजाइन की गई हैं.
➡️प्रत्येक मेट्रो ट्रेन में 24 सीसीटीवी कैमरे होंगे, इससे घटना का बचाव करने में सहायता मिलेगी.
➡️ CCTV फुटेज ट्रेन ऑपरेटर और डिपो में बने सिक्योरिटी रूम में पहुंचेगी.
➡️ प्रत्येक ट्रेन में 56 यूएसबी चार्जिंग पॉइंट्स और 36 एलसीडी पैनल्स भी होंगे.
➡️मेट्रो ट्रेनों में टाक बैक बटन की सुविधा भी दी गई है, जिससे इमरजेंसी कंडीशन में यात्री ट्रेन ऑपरेटर से बात कर सकें.