
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार।
कासगंज,थाना गंजडुंडवारा कासगंज के अन्तर्गत पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर थाना प्रभारी गंजडुंडवारा हरिभान सिंह ने पुलिस बल के साथ मु.अ.सं.५२/२३ के अनुरूप भादंवि की धारा ३६३ /३६६/३७६ व ३/४ पोक्सो एक्ट ३(२),५(ए) एस सी/ एस टी एक्ट में वांछित अभिषेक सिंह पुत्र राजीव सिंह निवासी ग्राम अल्हेपुर थाना गंजडुंडवारा को मुखबिर की खास सूचना पर गनेशपुर बाईं पास के पास मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।