*#Etah… *लॉकडाउन का पालन कराने को उतरी पुलिस* *रात 10 बजे से 55 घण्टे का चल रहा है लॉकडाउन* *लॉकडाउन 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक चलेगा* एसएसपी सुनील कुमार के निर्देश पर अपने-अपने क्षेत्रों में निकले क्षेत्राधिकारी लॉक डाउन का उलंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई -एसएसपी लाउडस्पीकर के माध्यम से कर रहे घरों में रहने की अपील बेबजह घूमने वालों पर की जा रही शख्ती एटा मुख्यालय पर सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने संभाली कमान सीओ सिटी ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर की कार्रवाही अलीगंज के एसडीएम पीएल मौर्य और सीओ अजय भदौरिया घूम रहे अपने गस्ती दल के साथ अलीगंज कस्बा की सड़कों पर पुलिस बल मौजूद सकीट क्षेत्र में सीओ सकीट देवानन्द भी हमराह फ़ोर्स के साथ भृमण पर