हर साल महीनों जल जमाव से लोग रहते है परेशान
तमकुहीराज/विकास खण्ड तमकुहीराज क्षेत्र के ग्राम सभा मोगलपुरा एक ऐसा गांव है जहाँ ग्राम वासी बरसात के दिनो मे महीनों वाढ़ के पानी से परेशान रहते है।इसका प्रमुख कारण है गांव के बगल मे एक नदी नुमा खाड़ी का होना जिसका जल निकलने की सुविधा नही है, इसका जल सुदूर के क्षेत्रो से आया करता है पहले यह जल एक पतले पुल के द्वारा निकलता था

जिससे काफी दिन पानी निकलने मे लग जाता था परंतु आज के तारीख मे लोगों द्वारा उसे भी बंद कर देने से हालात और खराब हो गये है। बरसात के दिनो मे यह नदी का रूप ले लेती है जिसका पानी पूरे गांव मे तबाही मचा देता है इस नदी की जदमे ग्राम सभा मोगलपुरा, तथा जवार प्रमुख रूप से आते है जहाँ इसके पानी से सैकडों एकड़ फसले हर साल वरबाद होते है वही लोगों के आवागमन भी बाधित हो जाता है ग्राम मोगलपुरा के किसानों के अधिकांश खेती गंडक के उस पार पढ़ता है। वीच मे पानी के भर जाने से तथा कोई रास्ता न होने के कारण महीनो अपने खेतो के तरफ देख रेख करने नही जा पाते है।
About The Author
Post Views: 0