राजेश कुमार शास्त्री
खोया पाया केन्द्र टीम नें अभिनव प्रयास कर बिछड़े बच्चो को उनके परिजनों से मिलवाया

सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर की पुलिस नें सिद्धार्थनगर महोत्सव मेला क्षेत्र में स्थापित खोया पाया केन्द्र टीम नें अभिनव प्रयास कर बिछड़े बच्चो को उनके परिजनों से मिलवाया गया ।
वर्तमान में जनपद में आयोजित सिद्धार्थनगर महोत्सव 2023 में जनपद के कोने कोने से भारी संख्या में लोग मेला में आ रहे हैं, जिनमें बच्चे, बूढ़े, बुजुर्ग सभी सम्मिलित हैं । मेला क्षेत्र में भारी भीड़ होने से प्रायः लोग अपने परिजनों से बिछुड़ जाते हैं जिनकी सहायता हेतु अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र में कंट्रोल रुम के बगल में (UP112 स्टाल के पास) खोया-पाया केन्द्र स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से निरन्तर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा एनाउन्स’ करते हुये बिछड़ों को उनके परिजनों से मिलवाने में मदद की जा रही है । जिसके क्रम में खोया-पाया केन्द्र पुलिस टीम द्वारा अभिनव प्रयास कर आज मेला क्षेत्र में खोये सौर्य पाल पुत्र अजय पाल निवासी ग्राम भीमापार थाना कोतवाली व इसरार पुत्र मो. अली ग्राम मुड़िला थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर की तलाश कर उनके परिजनों से मिलवाया गया ।
खोया पाया केन्द्र पुलिस टीम उ0नि0 उमाशंकर सिंह प्रभारी खोया पाया केन्द्र व आरक्षी आरक्षी उमाशंकर सिंह व आरक्षी अभिषेक जायसवाल व आरक्षी हरिकेश पासवान
व आरक्षी अतुल सिंह म0आरक्षी अंबिका