जनपद में उत्साह पूर्वक मनाया गया ७४ वां गणतंत्र दिवस

कासगंज।जनपद में उत्साह पूर्वक मनाया गया ७४ वां गणतंत्र दिवस।
आज यहां रिजर्व पुलिस लाइन में ७४ वैन राष्ट्रीय पर्व का आयोजन पूरे उत्साह के साथ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में आयोजित किया गया । तथा परेड का भी आयोजन किया गया परेड में मुख्य अतिथि राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया द्वारा ध्वजारोहण किया गया , तथा उन्होंने अलाइनमेंट पर खड़ी परेड का निरीक्षण भी किया तथा मान प्रणाम स्वीकार किया । साथ ही परेड के दौरान जवानों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को राष्ट् की एकता , अखंडता की शपथ दिलाई गई एवं भव्य परेड के फलस्वरूप परेड के जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को गृह मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त उत्कृष्ट सेवा पदक लेकर प्रोत्साहित किया गया। इसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तथा मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर , जिला जज सैयद मौज बिन असीम , सभी जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे। जनपद के ग्रामीण इलाकों से भी तथा तहसील हैडक्वार्टरों से भी , रेलवे एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी अपने -२ कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया , वातावरण में धुंध छाई होने के बावजूद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रभात फेरी भी निकाली।
इसके उपरांत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा शहर में पैदल भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता पूर्ण ड्यूटी करने के निर्देश भी दिए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks