वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने पर होगी कार्रवाई

सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत निकाली गयी रैलीअयोध्या बाबा बाजार पुलिस ने उमापुर मे सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया।इस दौरान स्कूली छात्रों के साथ एक रैली निकाली।रैली विभिन्न स्थानों से होकर माँ गुरु देवी विद्या मन्दिर उमापुर मे समाप्त हुई।इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी मे उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी बाबा बाजार सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि ड्राइविंग के समय मोबाइल के प्रयोग से सबसे अधिक सड़क हादसे होते हैं।जन हानि रोकने के लिये इसके प्रयोग से बचना होगा।उन्होने चालकों को यात्रा मे हेलमेट अनिवार्य रुप से लगाने पर जोर दिया।उन्होने बगैर हेलमेट ड्राइविंग करने को कानूनन अपराध बताया और इसमे आर्थिक दण्ड के प्राविधान की भी जानकारी दी।बाइक या अन्य वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग को लेकर सख्ती दिखायी।थाना प्रभारी ने कहा कि वाहन या बाइक चलाते वक्त यदि कोई मोबाइल से बात करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।थाना प्रभारी सन्तोष सिंह ने कहा कि वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने,निर्धारित गति सीमा मे ही वाहन चलाने,शराब पीकर वाहन न चलाने की लोगों से अपील की।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्वनाथ त्रिपाठी,वरिष्ठ उप निरीक्षक आर सी यादव,धर्मेश कुमार,विजेंद्र सिंह,राम कृष्ण शुक्ला,एस आई कुंवर सिंह,जय सिंह यादव आदि उपस्थित थे।