राजेश कुमार शास्त्री

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंन्ती मनाई गई
सिद्धार्थनगर । सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंन्ती मनाई गई । इस अवसर पर कक्षा 8 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों के द्वारा एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त के क्रम में जनपद स्तर पर मानव श्रृंखला हाइडिल तिराहे से ब्लाक, सिद्धार्थ चैराहा होते हुए पेट्रोल पम्प चैराहे तक बनाया गया तथा ब्लाक पर स्टेज बनाया गया, जिसमें 12 विद्यालयों के 4200 बच्चे तथा 157 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन द्वारा मानव श्रृंखला बनाये हुए बच्चों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशाषी अभियन्ता, लो०नि०वि०, खण्ड विकास अधिकारी, यात्री कर अधिकारी, सम्भागीय निरीक्षक (प्रा०) तथा परिवहन कार्यालय एवं जनपद के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
उक्त के अतिरिक्त मानव श्रृंखला का आयोजन जनपद में तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर भी किया गया, जिसमें क्रमशः सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी रहें।
इसी क्रम में अपरान्ह 01ः00 बजे कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सिद्धार्थनगर में ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, बस व टैक्सी चालकों के संगठन के माध्यम से बैठक आहूत की गयी, जिसमें वाहन चालकों को यातयात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान कीगयी। इसके बाद बिना ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के संचालित ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन अभियान चलाया गया।