थाना जैथरा पुलिस बनी है मौन तो हत्यारों को पकड़ेगा कौन

एटा थाना जैथरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपेरा में दबंगों ने सरेआम दिनांक 19/ 9/2022 को गांव के गुंडा प्रवृति के दबंग लोग संजू नीरू उरफ नीरज रिंकू ब चोबसिंह ने सरेआम घर में घुसकर तमंचे से मृतक ओमबीर की हत्या कर दी थी जिसका मुकदमा अपराध संख्या 333/ 2022 धारा 452 302 34 आईपीसी में थाना जैथरा जनपद एटा पर पंजीकृत कराया गया पुलिस ने एक अभियुक्त संजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बाकी मुलजिम खुलेआम घूम रहे हैं मुकदमा मे फैसले का दबाव बना रहे हैं फैसला न करने पर घरों में आग लगा देना तथा जान से मार देने की धमकी देते हैं पीड़ित ने कई प्रार्थना पत्र जनपद के वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेषित किए पुलिस ने आज तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जिससे हत्यारे बौखला रहे हैं तथा पुलिस थाना जैथरा जनपद एटा आज तक मौके पर नहीं गई है पीड़ित परिवार रामब्रिज उरफ टेंपू भयभीत है इससे ज्यादा और क्या हो सकता है दबंगों को कानून का ना तो डर है और ना ही पुलिस का सरेआम घर में घुसकर हत्या कर दी एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के डीजीपी भयमुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं तो एटा पुलिस की कितनी लापरवाही सामने आ रही है पुलिस जानबूझकर हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर रही है तीन मुलजिम अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और ना ही पुलिस अन्य कोई वैधानिक कार्रवाई धारा 82 धारा 183 कि नहीं कर रही है जिससे पीड़ित को आए दिन बराबर धमकियां मिल रही हैं तथा हत्यारों को थाना जैथरा जनपद एटा पुलिस का संरक्षण प्राप्त है पीड़ित ने जनपद एटा पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी तथा प्रमुख सचिव गृह पुलिस मुख्यमंत्री मुख्य सचिव राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली डीआईजी अलीगढ़ आईजीआगराआला अधिकारियों को पत्र प्रेषित कीए तथा उच्च न्यायालय में भी रिटपिटीशन डालकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आदेश पारित किया गया था जिसमें भी जिला प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की पुलिस हत्यारों पर बड़ी मेहरबान बनी हुई है तथा उन्हें बचाने की फिराक में है पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि अगर मेरे सात कोई अप्रिय वारदात होती है तो इसका जिम्मेदार स्थानीय पुलिस व जनपद प्रशासन होगा इस मामले में शीघ्र से शीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए शासन प्रशासन से मांग है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks