पत्रकारों ने उत्पीड़न अत्याचार फर्जी मुकदमे के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन

आए दिन हो रहा है पत्रकारों पर अत्याचार लगाए जा रहे हैं फर्जी मुकदमे

पत्रकारों ने उत्पीड़न अत्याचार फर्जी मुकदमे के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन

एटा।आज दिनांक 20 जनवरी 2023 जनपद एटा में यूपी जर्नलिस्ट्स ( उपजा ) के तत्वाधान में पत्रकार उत्पीड़न, अत्याचार एवं फर्जी मुकदमे दर्ज कराने के विरोध में

पत्रकारों ने सुवे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नाम एडीएम आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपा

जनपद एटा में हाल ही में तहसील अलीगंज कस्वा जैथरा में पत्रकार प्रदीप यादव पर कबरेज करते समय एक डॉक्टर ने मारपीट कर फर्जी मुकदमा कराया गया

वही तहसील जलेसर में अवैध कटान का कबरेज करते पत्रकार तुरर्म सिंह से सरकारी कर्मचारी ने अभद्रता की।

जनपद फिरोजावाद में थाना उत्तर छेत्र के टापा कलां पैठ मंगलम धर्मकांटे बाली गली जलेसर रोड स्थिति अधिवक्ता के घर के सामने एक महिला द्वारा लगाये गये आरोप की कबरेज करते

लोकभारती समाचार पत्र के पत्रकार अर्चित शर्मा के साथ अधिवक्ता एवं परिजनों सहयोगियों ने लाठी डंडो एवं सरियों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर कैमरा, मोबाइल छीनकर तोड़ देने की घटती घटनाएं

पत्रकारिता छेत्र में डर एवं असुरक्षा का माहौल पैदा कर रहे जो देश की पत्रकारिता के लिये अत्यंत शर्मनाक एवं निंदनीय हैँ।

पत्रकारों के साथ निरंतर होने बाली ऐसी घटनाओं को अविलम्ब रोकने हेतु केंद्र एवं प्रदेश सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिये।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष (उपजा) राजेश डेनियल प्रभाकर, अमोल श्रीवास्तव, बबलू चक्रवर्ती,अनुज मिश्रा, दीपक दीक्षित,मुकेश माथुर, अमित गुप्ता, पंकज गुप्ता,मिथुन गुप्ता, मनीश कुमार, दिनेश शर्मा,एसके माथुर,नरेन्द्र सिंह, मौ,आजम खान,चंचल लोधी, अशोक शर्मा, मानपाल सिंह,अयूब अमन जैन जोरशियान, सलीम खा, आदि समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks