
एटा महोत्सव में किसान सम्मान समारोह का आयोजन।
–देश की रीड है किसान:-राजा जितेंद्रपाल सिंह।
एटा,
एटा महोत्सव में स्वनिर्भर फार्मर प्रोड्यूसर क0लि0 ने किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने दीपप्रज्वलन करके और विधि राजमूर्ति की टीम की बालिकाओं ने सामूहिक बन्दन गीत गाया, कार्यक्रम की अध्यक्षता अवागढ़ बाले राजा बलबंत सिंह के सुपौत्र जितेन्द्र पाल सिंह ने की, कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक पंकज कुमार एडवोकेट हाई कोर्ट ने किया।कार्यक्रम संयोजक हरीओम ययाति रहे।कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिगणो में विश्व प्रसिद्ध अनुसंधान वैज्ञानिक डॉ0 भारत भूषण शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोनपाल,स्वामी रविन्द्र प्रताप ,पूनम यादव गौ माता सेविका, आर0बी0सिसोदिया एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट,प्रताप सिंह, दुरवींन सिंह, नेत्रपाल सिंह चौहान, विशनपल सिंह चौहान, मुनीश कुमार प्रधान,सुनीता सिसोदिया ,विवेक रत्न एडवोकेट ऋषिराज रहे।
इस अबसर पर गायत्री युग चेतना केंद्र एवं गायत्री गोधाम मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष स्वामी रविंद्र प्रताप ने कहा कि गो आधारित जैविक एवं प्राकृतिक कृषि करनी चाहिए, गाय से ही जल शोधन एवं जल संरक्षण, पर्यावरण, मिट्टी संरक्षण संभव है। क्योंकि गोबर और गोमूत्र खेती के लिए एक रामबाण औषधि हैं। आरबी सिसोदिया एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि जैविक कृषि से ही मानव के जीवन को बचाया जा सकता है। विश युक्त कृषि मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा है। विश्व प्रसिद्ध अनुसंधान वैज्ञानिक डॉ भारत भूषण शर्मा ने कहा कि जैविक कृषि पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है। परिवार समाज राष्ट्र खुशहाल और समृद्ध हो जाएगा,तो किसी को भी डॉक्टर हॉस्पिटल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, हमारे राष्ट्र को संयंत्रकारियों ने बीमारू कृषि बना दिया है इसलिए हमें मिट्टी को चेक करके और मौसम के अनुसार अच्छी फसलों ही उगानी होगी, उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि हमें जैविक कृषि की ओर बढ़ना होगा, एफ0पी0ओ0 संचालक प्रताप सिंह व दूरबीन सिंह ने भी जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अवागढ़ के राजा बलवंत सिंह के प्रपौत्र जितेंद्र पाल सिंह ने कहा कि अवागढ़ में कृषि अनुसंधान की स्थापना इसी के उद्देश्य के साथ की है,लोगों को बिना यूरिया खाद के खेती करते हुए देसी खाद का उपयोग किया जाए, इससे मानव में उत्पन्न होने वाली बीमारियां स्वतः ही कम होती चली जाएगी, इसलिएहम सब किसानों को जैविक कृषि की ओर अग्रसर हो और अपने आय दूनी करें, राजा जितेंद्रपाल सिंह ने कार्यक्रम में आए कृषको को स्वनिर्भर स्वाभिमानी उद्यमी कृषक सम्मान से सम्मानित किया। स्वनिर्भर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिओम ययाति व निदेशक श्रीमती किरन ने किसानों की आय दोगुनी करने और जैविक कृषि करने पर चर्चा की। कार्यक्रम संयोजक पंकज कुमार एडवोकेट हाई कोर्ट ने सभी आगंतुक अतिथियों और सभी श्रोतागणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित दीपक पाठक एडवोकेट, मुनेश चंद्र प्रधान, विकास मित्र एडवोकेट, अवनीश कुमार एडवोकेट, रनवीर सिंह ,पंकज कुमार एडवोकेट हाई कोर्ट, नेत्रपाल सिंह चौहान ,विशन पाल सिंह चौहान ,इबलाश खान, मदनगोपाल शर्मा,भूदेव मिश्रा, कैलाश उपाध्याय, किशोरी लाल, साहब सिंह वर्मा ,मुन्नालाल राजपूत,चंद्रप्रकाश, राधेश्याम ,आशु वर्मा, लाल सिंह, संजू, मलखान सिंह राजपूत, लव कुश, विद्याराम, भगवान सिंह, श्रीमती सुरेश कुमारी, प्रेम सिंह ,सतीश कुमार शाक्य, सुनहरी लाल, राजेंद्र सिंह, विजय पाल सिंह, सियाराम, इंद्रपाल, आलोक राजपूत, सुनील कुमार ,रविंद्र ,नेम सिंह, विनोद कुमार , अमर सिंह ,रघुवीर सिंह,रामनिवास राजपूत, कौशल एस आदि लोग मौजूद रहे।