दुष्कर्म मामले में भाजपा विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, 23 जनवरी को अदालत में पेश करने का आदेश

सोनभद्र की एक अदालत ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आठ साल पुराने एक मामले में जिले के दुद्धी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अपर सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) राहुल मिश्रा की अदालत ने इस मामले में कई बार तलब किए जाने के बावजूद हाजिर नहीं होने पर बृहस्पतिवार को कड़ा रुख अपनाते हुए विधायक को गिरफ्तार कर 23 जनवरी को अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं