जाम से छुटकारा दिलाने के लिये पुलिस आयुक्त ने स्कूल प्रबन्धकों के साथ की बैठक

जाम से छुटकारा दिलाने के लिये पुलिस आयुक्त ने स्कूल प्रबन्धकों के साथ की बैठक।

पुलिस आयुक्त के अनुरोध पर सभी स्कूल प्रबन्धकों ने बदला स्कूल का समय, हर स्कूल में आने के समय में रहेगा 30 मिनट का अन्तर।

पुलिस आयुक्त एवं अपर पुलिस आयुक्त ने मंगलवार रात में सभी पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त एवं अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात व यातायात निरीक्षक के साथ की थी बैठक।

पास-पास स्थित स्कूलों के बनाये गये क्लस्टर, पास के स्कूलों में रहेगा 30 मिनट का अन्तराल।

हर स्कूल में जूनियर एवं सीनियर सेक्शनों में भी रहेगा कम से कम 30 मिनट का अन्तराल।

प्रयागराज (राम आसरे)। बुधवार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित त्रिवेणी सभागार में समय 12.00 बजे शहर के प्रमुख विद्यालयों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सुबह के समय शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किये जाने तथा विद्यालयों के आस-पास लगने वाले जाम के निराकरण हेतु विचार विमर्श किया गया। जाम की समस्या से निपटने हेतु विद्यालयों में सीनियर/जूनियर सेक्शन के अलग-अलग समय निर्धारित किये जाने तथा आस-पास स्थित विद्यालयों का समय 30-30 मिनट के समयान्तराल पर निर्धारित किये जाने पर सहमति बनी।

सभी स्कूल एक साथ सुबह 10 बजे खुलने के कारण शहर में लग रहा था जाम

मंगलवार रात की गयी बैठक एवं बुधवार शहर के प्रमुख विद्यालयों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों के साथ की गयी बैठक से पता लगा कि जाम लगने का कारण सभी प्रमुख स्कूलों का एक साथ सुबह 10:00बजे खुलना एवं दफ्तरों व माननीय न्यायालयों के खुलने का समय एक हो जाना था। इस कारण के पता चलने के उपरांत कल कई राउंड हुई बैठकों के बाद बुधवार को शार्ट नोटिस पर प्रमुख विद्यालयों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया था।
बुधवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से विद्यालयों में सीनियर/जूनियर सेक्शन के अलग-अलग समय निर्धारित किये जाने तथा आस-पास स्थित विद्यालयों का समय 30-30 मिनट के समयान्तराल पर निर्धारित किये जाने के साथ-साथ यह भी निर्णय लिया गया कि मौनी अमावस्या के उपरांत इन सभी विद्यालयों में सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त विद्यालय जाकर प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों से मिलेंगें एवं उनकी समस्याओं के बारे में पता कर उसका यथासम्भव निराकरण कराने का प्रयास करेंगें।

पुलिस आयुक्त के द्वारा प्रमुख स्कूल के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों से छुट्टी के समय अपने स्कूल का ग्राउण्ड पार्किंग के लिये देने की अपील की गयी।

बुधवार को हुई बैठक में उपस्थित स्कूलों के प्रतिनिधियों से छुट्टी के समय अपने स्कूल का ग्राउण्ड पार्किंग के लिये देने की अपील पुलिस आयुक्त के द्वारा की गयी। ज्यादातर स्कूल के प्रतिनिधियों ने इस पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति जताई गयी एवं विचार कर अगली बैठक में क्रियान्वन करने के सम्बन्ध में विचार विमर्श करने की बात कही गयी।
बैठक का संचालन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज आकाश कुलहरि द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुलिस उपायुक्त यमुनानगर दीपक भूकर, अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल रविशंकर निम, सत्यप्रिय सिंह नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज, पी0 एन0 सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज, श्रीमती अर्चना तिवारी प्रधानाचार्य टैगोर पब्लिक स्कूल, ऋषि अग्रवाल प्रशासनिक अधिकारी पतंजलि ग्रुप ऑफ स्कूल्स, धर्म सिंह उपप्रधानाचार्य शिवचरण दास केएल इण्टर कॉलेज, डॉ0 डी पी त्रिपाठी शिक्षक मैरी लूकस स्कूल, जीतेन्द्र प्रफुल्ल अकाउंटेंट बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल, विक्रम बहादुर सिंह प्रधानाचार्य ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज, श्री सुमित लिडल प्रधानाचार्य आईपीईएम इण्टरनेशनल स्कूल, डॉ0 विशाल नोबल सिंह प्रधानाचार्य बिशप जॉनसन स्कूल, श्रीमती रविन्दर बिरडी महाप्रभू पब्लिक स्कूल, फादर थॉमस सेन्ट जोसेफ कॉलेज, श्रीमती समिथा बेथनी कॉन्वेन्ट स्कूल, श्रीमती ज्योति सेन्ट मैरी कॉन्वेण्ट इण्टर कॉलेज, श्रीमती रीमा मसीह वाईएमसीए सेन्टेनरी स्कूल, डी0ए0 ल्यूक बीएचएस, श्रीमती श्रुति अग्रवाल डी0पी0 पब्लिक स्कूल, श्रीमती मैरी बसेला लियॉन सेण्ट एन्थनी कॉन्वेण्ट स्कूल, श्रीमती शुभा वाशिंग्टन मैरी वाना मेकर गर्ल्स इण्टर कॉलेज, डॉ0 वी0एन0 सिंह बिशप जॉनसन स्कूल, संदीप सिंह केसर विद्या पीठ इण्टर कॉलेज, सुश्री एल0आर0 एन्थनी मैरी लूकस स्कूल, लालचन्द्र पाठक शिवचरण दास केएल इण्टर कॉलेज, नित्यानंद सिंह पंतजंलि ऋषिकुल तेलियरगंज, श्रीमती रजनी शर्मा बी0बी0एस0 इण्टर कॉलेज शिवकुटी, श्रीमती पारूल सोलोमन बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल, श्रीमती वलिस्का फ्रेड्रिक मेरी वाना मेकर गर्ल्स इण्टर कॉलेज, श्रीमती ऋतु अस्थाना मेरी वाना मेकर गर्ल्स इण्टर कॉलेज आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks