
खैर में दहेज में 50 हजार न लाने पर पत्नी को बच्चों सहित पति और ससुर ने घर से निकाला
खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी सुनीता आज अपने मायके वालों के साथ कोतवाली पहुॅची और लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति विक्रम और ससुर सत्यवीर मेरे साथ आए दिन मारपीट करते हैं और मायके से 50 हजार रुपये लाने को दबाव बनाते हैं जबकि मैं पहले भी 50 हजार रूपये लाकर दे चुकी हूॅ। आज मुझे पैसे न लाने पर बुरी तरह मारा पीटा और घर से निकाल दिया है। पीड़िता अपने मायके वालों के साथ कोतवाली पहुॅची और न्याय की गुहार लगाई। कोतवाली इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।