
चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी, हरदुआगंज को एल-1 अस्पताल सीएचसी अतरौली का बनाया जाये इंचार्ज:डीएम*
मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि एल-1 अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरौली से आज कोविड-19 के संक्रमण से 8 मरीजो को ठीक होने के उपरान्त डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त उप जिलाधिकारी अतरौली को कोविड-19 एल-1 अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरौली का मजिस्ट्रेट नामित किया जाता है। संज्ञान में आया है कि डा0 कुलदीप राजपुरी के परिवार में उनके पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उन्हें जेएन मेडीकल काॅलिज में भर्ती कराया गया है। यदि डा0 कुलदीप राजपुरी अपने पिताजी की देखभाल हेतु व्यस्त रहते हैं तो चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी, हरदुआगंज को एल-1 अस्पताल सीएचसी अतरौली का इंचार्ज बनाया जाये।