प्रयागराज हुआ कोरोना मुक्त; पॉजिटिव मिले इकलौते इंडोनेशियाई नागरिक को किया गया डिस्चार्ज, अब मंडल को संक्रमणमुक्त करने की कोशिश
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां नोएडा, लखनऊ और आगरा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर संगम नगरी प्रयागराज वैश्विक महामारी कोरोना वायरस फिलहाल मुक्त हो गया है। यहां पर मिला इकलौते कोरोना पॉजिटिव इंडोनेशियाई नागरिक कोरोना मुक्त हो गया है। उसकी दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। जिस से प्रयागराज प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इंडोनेशियाई नागरिक के साथ लेवल वन हॉस्पिटल कोटवा बनी में रखे गए सात अन्य कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। अब मात्र एक कौशांबी का व्यक्ति हैं, जिसकी दूसरी बार की रिपोर्ट आनी बाकी है अगर यह रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो प्रयागराज ही नहीं पूरा प्रयागराज मंडल कोरोना वायरस से मुक्त हो जाएगा।
दरअसल गंगापार में स्थित लेवल-वन के अस्पताल कोटवा एट बनी सीएचसी में एक इंडोनेशियाई समेत नौ कोरोना पाजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया था। इसमें इंडोनेशियाई नागरिक तो प्रयागराज से पकड़ा गया था, जबकि छह प्रतापगढ़ व दो कौशांबी जिले के थे। खास बात यह है कि सभी कोरोना के पाजिटिव थे , लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ थे। 15 अप्रैल को नौ मरीजों का सैंपल जांच के लिए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज के लैब में भेजा गया था। इसमें आठ की रिपोर्ट निगेटिव आई और कौशांबी के एक मरीज की रिपोर्ट दोबारा पाजिटिव रही।
जिन आठ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, उनके सैंपल की जांच 17 अप्रैल को फिर भेजी गई तो फिर रिपोर्ट निगेटिव ही रही। इसमें चार मरीज ऐसे रहे जिन्होंने 14 दिन की अवधि भी अस्पताल में ही पूरी कर ली है। इसमें तीन प्रतापगढ़ व प्रयागराज का एक इंडोनेशियाई नागरिक है।
लेवल वन कोटवा सीएचसी के नोडल व एसीएमओ डॉ. वीके मिश्र के मुताबिक, इन चारों को शुक्रवार को ही डिस्चार्ज करा दिया गया। प्रतापगढ़ के तीन मरीजों को विशेष एंबुलेंस से उनके घर पहुंचा दिया गया है। अब यह 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में ही रहेंगे। संबंधित जिले की टीम इन पर नजर रखेेगी कि यह इस अवधि में मरीज घर में ही रहें। प्रयागराज में मिले इंडोनेशियाई को करेली के महबूबा गेस्ट हाउस में रखा गया है। बाकी 4 को अभी लेवल वन हॉस्पिटल में ही रखा गया है। उन्हें शनिवार देर शाम उनके घर भेज जाएगा।
कोटवा में भर्ती दो मरीज कौशांबी जनपद के रहने वाले हैं। इसमें एक मरीज की रिपोर्ट तो निगेटिव आ गई है, लेकिन दूसरे की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। पाजिटिव वाले मरीज के सैंपल शुक्रवार शाम को फिर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जब तक दो बार उसकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती, तब तक उसका इलाज कोटवा में ही चलेगा।