
एटा, 14 जनवरी विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे रोड पर किया गया बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग समरसता प्रमुख विक्रम सिसोदिया जी रहे ।बैठक का संचालन जिला समरसता प्रमुख मुकेश सिंह राठौर ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहा कि 14 जनवरी को विश्व हिंदू परिषद समरसता का कार्यक्रम मनाता है जिसके अंतर्गत कर्म श्रेष्ठ देश भारत में, “कैसे समाज से ऊंच नीच का भाव दूर कर सभी को समरस बनाया जा सकें”। श्री चौहान ने कहा कि मुगल शासन काल में हमारे दलित समाज जिसको हम लोग स्वीपर कहते है उस समाज में मुगलों का जुल्म झेला तथा उनकी महिलाओं का मेला उठाना स्वीकार किया लेकिन अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया।ऐसे समाज को हम कैसे भूल जाते है।हम सभी लोगों को समाज से छुआछूत को मिटाना होगा तभी हमारा देश सर्वश्रेष्ठ बन सकता है।विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा कार्यक्रम में प्रसाद के रूप में खिचड़ी भोज का कार्यक्रम भी रखा गया है।जिसके अंतर्गत बजरंग दल के द्वारा ग्राम जिरसमी तथा सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे रोड पर भी किया गया।
श्री चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम 15-1-23 से 22-1- 23 तक प्रत्येक प्रखंड तथा मलिन बस्तियों में भी मनाए जाएंगे।
बैठक में शिवाग गुप्ता,सौरव सोलंकी,मोहित गुप्ता,गौरव पुंडीर, अभिनव गुप्ता ,राम लखन, राहुल गुप्ता, मीनू गुप्ता ममता सिंह, सुधीर पुंडीर, चंद्र किशोर ,रवि ,सोनू ,शिवम ,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।