चैतन्य योग सेवा संस्थान भेलूपुर वाराणसी पर बैठक आहुत किया गया।

उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के कर्मठ सचिव आदरणीय श्री रोहित कौशिक जी एवम समन्यवक UPYSA आदरणीय श्री पीयूष कांत मिश्रा जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में मुख्य रूप से कुलदीप योगी जी ( मीडिया प्रभारी UPYSA), ब्रिजमोहन पांडे जी ( पतंजलि युवा भारत ) , शैलेश बरनवाल जी ( पतंजलि युवा भारत ), अध्यक्ष DYSA वाराणसी – श्री सुंदर शास्त्री जी, सचिव DYSA वाराणसी – सुश्री शैली श्रीवास्तव जी , चैतन्य योग सेवा संस्थान के सचिव श्री आशीष टंडन जी (सदस्य UPYSA) व जिला इकाई के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
बैठक मे निम्न विंदुओ पर चर्चा की गई –
- योगासन खेल के प्रति खिलाड़ियों का रुझान बढ़ाना।
- खेल जगत में योगासन खिलाड़ियों का भविष्य।
- योगासन कोच, योगासन जज के लिए अवसर
- NYSF द्वारा योगासन खेल को लेकर किए जा रहे कार्य का विस्तार पूर्वक चर्चा।
एवम भविष्य में आयोजित किए जाने वाले योगासन खेल को लेकर टेक्निकल टीम की मजबूती पर विशेष चर्चा की गई।
जिला इकाई वाराणसी की पूरी टीम की ओर से आप सभी का बहुत बहुत आभार, धन्यवाद 🙏🏻