अपराध नियंत्रण के लिए प्रत्येक गांव , कस्बे के 10 सदस्यों के सुझाव मांगे, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।जैथरा थाना परिसर में बृहस्पतिवार को एस -10 की बैठक आयोजित की गई । इसमें एसएसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए प्रत्येक गांव , कस्बे के 10 जैथरा थाने में बैठक को संबोधित करते एसएसपी संवाद सदस्यों के सुझाव मांगे । वहीं समझौते व गणतंत्र दिवस पर अच्छे कार्य करने वाले होंगे सम्मानित मध्यस्थता से विवादों को खत्म करने पर जोर दिया । बैठक के बाद नगर में पुलिस बल के साथ मार्च किया । एसएसपी ने कहा के गणतंत्र दिवस पर अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों , समाजसेवियों आदि को सम्मानित किया जाएगा । क्षेत्रीय स्तर पर ऐसे लोगों से आवेदन मांगे ।
इसी प्रकार उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अपराध को खत्म करने के लिए आपसी समझौते , मध्यस्थता , पंचायत आदि पर जोर दें । सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को घरों में और आसपास कैमरे लगवाने चाहिए । इस मौक़े पर क्षेत्राधिकारी विक्रांत द्विवेदी , थाना प्रभारी रामेंद्र शुक्ला ,
निरीक्षक सुरेंद्र दौहरे , संदीप राणा , धुमरी चौकी इंचार्ज नरेश जादौन चेयरमैन बिजेंद्र सिंह चौहान , प्रधान भूप सिंह वर्मा , दिनेश गांधी व रामप्रताप उर्फ़ साधु, सुधीर कश्यप , अलोक मिश्रा, इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे । एसएसपी ने थाना क्षेत्र के चौकीदारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटे ।