
एटा–नववर्ष की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त कर शांति व्यवस्था हेतु ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 31.12. 2022 को नववर्ष की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त की गई। गश्त के दौरान शांति व्यवस्था हेतु लगी पुलिसकर्मियों कि ड्यूटी चेक कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उनके द्वारा ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सतर्क रूप से ड्यूटी करने हेतु कहा गया। आमजन को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि नववर्ष की पूर्वसंध्या पर लोग हर्षोल्लास एवं आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार को मनाएं। सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार का कोई आयोजन न किया जाए, एवं नशे में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।