राजेश कुमार शास्त्री

ब्रुसेलोसिस पशुओं के अलावा मनुष्य को भी हो सकती है :डाॅ बलराम चौरसिया
सिद्धार्थनगर । ब्रुसेलोसिस पशुओं के अलावा मनुष्य को भी हो सकती है। पशुओं को होने वाली संक्रामक गभॅपात की बीमारी है। पीडित पशु के संपकॅ में आने एवं बीमारी से ग्रसित पशु से प्राप्त दूध/मांस को ठीक से पकाए बगैर सेवन करने से ब्रुसेलोसिस मनुष्य को भी हो सकती है।
इस बात की जानकारी पशुचिकित्साधिकारी जोगिया डाॅ बलराम चौरसिया ने जोगिया, लखनापार, हरैॅया मे ब्रुसेलोसिस निरोधक टीकाकरण शिविर में दी। बताया कि ब्रुसेलोसिस एक जीवाणु जनित रोग है। यह बीमारी गाय, भैस, भेंड़, बकरी, सुअर, कुत्ता आदि को होती है। इस रोग से ग्रसित गाय या भैंस को गभॅकाल के अन्तिम माह में गभॅपात हो जाता है। बीमारी से बचाव के लिए कच्चा या अधपका दूध ,दुग्ध उत्पाद या मांस का सेवन करने से बचें। चार से आठ माह उम्र की मादा बच्चो (बाछी /पांडी) को टीकाकरण कराया जाना चाहिए।शिविर में ब्रुसेलोसिस निरोधक टीकाकरण एवं 52 को पशु स्वास्थ्य संबंधित औषधि निःशुल्क वितरित किया गया। इस अवसर पर नरनरायन कर पाठक, लालविहारी, रामहरीश, सहदेव, अगनू, सावित्री, व रीमा सहित तमाम पशुपालक मौजूद रहे।