राजेश कुमार शास्त्री
शिवनगर डिडई पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया

सिद्धार्थनगर ।जनपद सिद्धार्थनगर के थाना शिवनगर डिडई पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा के “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी बांसी के निर्देशन में राजेश कुमार शुक्ला थानाध्यक्ष शिवनगर डिडई के नेतृत्व में वाद सं0 84/2015 धारा 419/420/463/464/466/467/468/471/120 (ब ) भा0द0वि0 से सम्बंधित 01 नफर वारंटी विनोद सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी असनहरि थाना शिवनगर डीडई जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
- विनोद सिंह पुत्र उदयभान सिंह ग्राम असनहरी थाना शिवनगर डिडई जनपद सिद्धार्थनगर ।
विनोद सिंह का आपराधिक इतिहास–
1-मु0अ0सं0175/92 धारा 3(1)2 एससी एसटी एक्ट थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
2-मु0अ0सं0 086/98 धारा 323/504 भा0द0वि0 व 3(1)10 एससी एसटी एक्ट थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
3-मु0अ0सं0 03/2006 धारा 4/10 यू0पी0पी0टी0एक्ट थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
4-मु0अ0स0 303/19 धारा 302/201/120बी/147/148/149/504/506 भा0द0वि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट व 29/30 आयुध अधिनियम थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
5.मु0अ0स0 133/2020 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–
1.उ0नि0 राकेश त्रिपाठी थाना शिवनगर डिडई जनपद सिद्धार्थनगर ।
- उ0नि0 राजकिशोर यादव थाना शिवनगर डिडई जनपद सिद्धार्थनगर ।
3 का0 शिव कुमार थाना शिवनगर डिडई जनपद सिद्धार्थनगर । - का0 गोरख कुमार थाना शिवनगर डिडई जनपद सिद्धार्थनगर ।