व्यापारियों के साथ भाजपाइयों ने किया तुलसी पूजन, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, – रविवार को नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों एवं भाजपाइयों के साथ संयुक्त रूप से घंटाघर स्थित तुलसी पूजन कर तुलसी दिवस मनाया।
तुलसी के गुणों के बारे में विस्तार से बताया
तुलसी पूजन के दौरान नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अुतल राठी के नेतृत्व में घंटाघर, हाथी गेट, बांसमंडी, किराना बाजार एवं बाबूगंज के व्यापारियों ने घंटाघर पर तुलसी का पौधा रख कर उसकी श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि हिंदू धर्म में तुलसी का बेहद महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार भी तुलसी का पौध बेहद उपयोगी है। इसके कारण प्रत्येक इंसान को अपने घर में आंगन में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इसके बाद भाजपा जिला महामंत्री सुशील गुप्ता ने कहा कि तुलसी हिंदू संस्कृति की प्रतीक है। इस अवसर विधायक विपिन वर्मा डेविड, अमित चौहान, नगर प्रचारक मानवेंद्र, जिला प्रचारक विकास, प्रदीप महाजन, रामू भटेले, बिजेन्द्र गुप्ता, विमल शर्मा, राकेश गुप्ता, युवराज सिंह, अभिनाश शुक्ला, अनुज चौहान, विनीत गुप्ता, निर्मल धनगर, निखिल चौधरी, उमेश, रवी आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।
तुलसी पूजन कर मनाया बड़ा दिन कस्बा सकीट में तुलसी पूजन
दिवस श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। तुलसी पूजन दिवस पर नगर के कुल्ला चौराहा स्थित मैरिज होम में श्रद्धालुओं ने तुलसी पूजन किया। अंबरीश यादव ने बताया कि जिस घर मे तुलसी का पौधा होता है, वह घर पवित्र होता है। इस दौरान अनिल यादव, अमरनाथ सिंह, पिंकी देवी, पुष्पेंद्र, संजय सिंह, विशाल कुमार, शीलेश शाक्य आदि मौजूद रहे।
हवन कर मनाया तुलसी पूजन दिवस
अवागढ़ में हिन्दू एकता संगठन ने प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर में हवन कर तुलसी पूजन दिवस मनाया। इस दौरान पूजा अर्चना के बाद संगठन संस्थापक शुभम हिंदू ने नववर्ष पर निकाली जाने वाली भगवा यात्रा के संबंध में कार्यकर्ताओं संग बैठक की।
व्यापारियों ने किया तुलसी के पौधों का वितरण
अवागढ़। रविवार को कस्बा के व्यापारियों ने पूर्वान्ह 11 बजे मुख्य बाजार स्थित गोपाल जी महाराज मंदिर पर विधि-विधान के साथ तुलसी पूजन किया। इसके साथ ही व्यापारी नेता संजीव कुमार वार्ष्णेय एवं तारा वार्ष्णेय ने तुलसी के पौधों का वितरण किया। इस अवसर पर बंटी बाबू, शिव प्रताप सिंह अंशु, गणेश वार्ष्णेय, अतुल कुमार वार्ष्णेय, सजल कुमार वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, राजीव कुमार, जौली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।