फर्जी एनकाउंटर की ख़ौफ़नाक कहानी
रिश्तेदारी में जाते मिलावली के राजाराम को मौत के घाट उतार फूँक दिया शव
पीड़ित परिजनों को 16 साल बाद मिली सीबीआई से राहत

एटा/कासगंज । 16 साल पूर्व परिवार सहित रिश्तेदारी में गये एक मजदूर को सिढ़पुरा पुलिस ने बदमाश बताकर कर फर्जी एनकाउंटर के नाम पर मौत के घाट उतार दिया और शव भी अज्ञात में फूँक दिया, पीड़ित परिवार न्याय की आस में भटकते भटकते सीबीआई की शरण में जा पहुचा, नतीजा सीबीआई ने लम्बी जाँच एवं सुनवाई के बाद खाकी के ख़ौफ़नाक कृत्य पर ऐसा निर्णय लिया कि पीड़ित परिवार को राहत महसूस हुई …