कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष सर्विलांस अभियान 05 जुलाई से 15 जुलाई तक
डीएम ने अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
एटा। डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में विशेष सर्विलांस अभियान 05 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित विभागों द्वारा गंभीरता से कार्य किया जाए। अभियान के अन्तर्गत पोलियो राउण्ड की तरह टीमें घर-घर विजिट करेंगी, कोविड-19 के तहत बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में जिन व्यक्तियों, बच्चों को दिक्कत हैं, उनके घरों के चिन्हांकन की कार्यवाही की जाएगी। इस महत्वपूर्ण अभियान में एनसीसी एवं एनएसएस सहित विभिन्न एनजीओ, संगठनों की भी मदद ली जाए। *डीएम सुखलाल भारती* विशेष सर्विलांस अभियान को सफल बनाने हेतु कलक्ट्रेट सभागार में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टेलीसीट के आधार पर घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित की जाएगी, प्रत्येक पांच टीम पर एक सुपरवाईजर की तैनाती की गई है, उनके द्वारा भी विजिट की जाएगी तथा यह चैक किया जाएगा कि टीम द्वारा विजिट किया गया है अथवा नहीं। इसके साथ ही ब्लाक एवं जनपद स्तर पर उक्त कार्यक्रम की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। *बैठक में* सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, सीएमएस डा0 राजेश अग्रवाल, एसडीएम अरूण कुमार, पीएल मौर्य, अबुल कलाम, डीआईओएस मिथलेश कुमार, बीएसए संजय सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, डीपीओ संजय सिंह, समस्त एमओआईसी, डब्लूएचओ की डा0 प्रीती रावत, अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।