
कासगंज।जल जीवन मिशन योजना लापरवाही का शिकार।
घर _घर जल पहुंचाने की योजना शायद इसीलिए शुरू की गई है कि आम आदमी को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सके और पेयजल प्रदूषण से होने वाली हानियों से बचा जा सके, लेकिन संम्बधित विभाग और कार्यदायी संस्था पर लोग आरोप लगा रहे हैं कि सुविधा तो जब मिलेगी तब मिलेगी फिलहाल यहां के निवासियों का जीवन बदहाल हुआ पड़ा है , अच्छी खासी सड़कें और गलियां खुदी पड़ी हैं , जहां लोग ठोकरें खाकर गिर रहे हैं ,बाइक सवार अटक कर गिर रहे हैं , ईंटें जहां तहां बिखरी पड़ी हैं , टूटने से नालियां चोक हुई पड़ी हैं , जहां जहरीले मच्छर पनप रहे हैं , जगह जगह इकट्ठी हुई गन्दगी बीमारियों को निमंत्रण देती प्रतीत होती है , अहरौली ग्राम पंचायत के अंतर्गत माजरा नगला सैयद का इस संबंध में बुरा हाल है यहां के निवासियों ने इस संवाददाता को बताया कि दो माह से नाली, सड़कें खुदी पड़ी हैं ,इन लोगों ने बताया कि कार्य करा रहे ठेकेदार को लोगों ने क ई बार कहा लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।
इन लोगों ने संबंधित विभाग से अपील की है कि नगला सैयद में बेरहमी से खोदी गई गलियां और तोड़ी गई नालियां पूरी गुणवत्ता के साथ अविलंब ठीक कराएं , जिससे यहां गन्दगी न हो और बीमारियों के संक्रमण का खतरा न होने पाए ।साथ ही आवागमन में हो रही असुविधा से मुक्ति मिल सके।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर कासगंज।