
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज नानपारा जिला बहराइच में श्री रामानुजन के जयंती के अवसर पर गणित,विज्ञान मेले का आयोजन शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन श्री अनुराग श्रीवास्तव, प्राचार्य श्री शंकर इंटर कालेज नानपारा, श्री उमेश शाह पूर्व प्रबंधक आर्यावर्त बैंक, एवम श्री हेमंत कुमार गौड़ कोतवाल नानपारा के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता मे विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विषय, हिंदी+संस्कृत कुल चार विषय में प्रश्न मंच का आयोजन हुआ। विद्या मंदिर के 25 भैया बहने विज्ञान के प्रयोग को प्रस्तुत किया। उद्घाटन अवसर पर बहन समीक्षा मिश्र ने हिंदी में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर भाषण दिया। बहन दिव्या श्रीवास्तव ने अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया। शिशु मंदिर की प्रथम की 9 बहने ने नृत्य प्रस्तुत किया। चार ग्रुप में 16 बहनों ने रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया। कला प्रतियोगिता में 10 छात्रों ने स्वामी विवेकानंद जी का चित्र बनाया। समापन अवसर पर कोषाध्यक्ष शीतल प्रसाद शुक्ल, पूर्व छात्र मो सादिक जी ने सफल छात्रों को मेडल पहना कर स्वागत सम्मानित किया। श्री बाल मुकुंद तिवारी प्रधानाचार्य शिशु मंदिर ने शैक्षिक मेले की प्रस्ताविकी प्रस्तुत किया। अतिथियों का परिचय एवम स्वागत प्रधानाचार्य राम शंकर मिश्र ने किया। इस प्रतियोगिता मे अरुण से द्वादश तक 256 भैया 117 बहनों ने भाग लिया।