जैन धर्म पर कई धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये

श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर भेलूपुर में रविवार को सायंकाल जैन बाल संस्कार पाठशाला द्वारा भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक की पूर्व संध्या पर जैन धर्म पर कई धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

शुभारंभ भगवान पार्श्वनाथ जी चित्र के आगे दीप प्रज्वलन जैन समाज के प्रधान मन्त्री अरूण जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, डाक्टर के के जैन ने किया।
आर सी जैन का सम्मान किया गया।
छोटे-छोटे बच्चो द्वारा महामंत्र का पाठ, समूह गीत एवं मनोहारी नृत्य की प्रस्तुतीकरण की गई । सारे जहा से अच्छा जैन धर्म हमारा पर बच्चो ने जैन धर्म का धवज लेकर नृत्य नाटिका की बहुत ही सुंदर प्रस्तुती की । जैन धर्म की प्रश्नोत्तरी व पहेली भी पुछी गॢई। सभी बच्चो को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
सर्वाधिक प्रश्नोत्तरी जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ जी पर आयोजित कर बच्चो में धर्म के प्रति ज्ञानार्जन किया गया।
अखिल भारतीय जैन महिला मंडल के सौजन्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। पाठशाला की मुख्य शिक्षिकाए श्रीमति प्रमिला सांवरिया, नीति जैन, रूबी जैन, शैली जैन, शिखा जैन, ऐनी जैन, अरचिता जैन, श्वेता जैन ने इस आयोजन के लिए तैयार कर प्रस्तुती करवाई।
बच्चो को किरण जैन व राकेश जैन ने पुरस्कार वितरण किया।
आयोजन मे प्रमुख रूप से डाक्टर जे के सांवरिया, तरूण जैन, सुधीर पोद्दार विनोद जैन, रत्नेश जैन उपस्थित थे

राजेश जैन उपाध्यक्ष
श्री दिगम्बर जैन समाज काशी वाराणसी

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks