
ब्रेकिंग बरेली में पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली
बरेली। बरेली के कैंट थाना क्षेत्र की नकटिया पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें चौकी में बैठे एक सिपाही की पीठ में गोली लग गई। गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बरेली की पूरी पुलिस फोर्स बदमाशों को तलाश रही है। घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी (सिटी) राहुल भाटी के अनुसार घटना के समय सिपाही विशाल शर्मा चौकी में ड्युटी कर रहा था। इसी बीच बाइक पर दो बदमाश आए जिनमें से एक मोटरसाइकिल पर बैठा रहा, दूसरा अंदर आया और उसने एसआई के बारे में पूछा उसे बताया गया कि एसआई बाहर हैं। इसके बाद उसने असलहा निकालकर फायर कर दिया, गोली सिपाही की पीठ में लगी है। एसएसपी अखिलेश चौरसिया, एसपी सिटी व सीओ श्वेता यादव समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। शहर भर में नाकेबंदी की गई है।