होने वाले सभासद एवं नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता के उम्मीदवारी पर भारतीय मतदाता महासभा करेगा उनको समर्थन।

लखनऊ कार्यालय —
भारतीय मतदाता महासभा के लखनऊ स्थित निकट मंत्री आवास कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मतदाता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे सरोज ने कहा कि भारतीय मतदाता महासभा देश के मतदाता बंधुओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा के सवाल पर निरंतर कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि मतदाता बंधुओं के हितों को ध्यान में रखते हुए संगठन की ओर से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय मतदाता महासभा के द्वारा मांग पत्र तैयार किए गए हैं जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग एवं महामहिम राज्यपाल महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले सभासद एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जो भी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे उन्हें भारतीय मतदाता महासभा अपना संपूर्ण समर्थन प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि जो भारतीय मतदाता महासभा का उद्देश्य है उस पर उस उम्मीदवार को कार्य भी करना होगा ।
उन्होंने देश प्रदेश के समस्त मतदाता बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि आप शत प्रतिशत मतदान अवश्य करें अगर आपको लगता है कि प्रत्याशी आपके पसंद का नहीं है तो आप संविधान के उम्मीदवार नोटा पर अपना बटन दबाकर अपने बहुमूल्य मतदान को करते हुए अपने कर्तव्य को निभाएं तभी भारतीय लोकतंत्र सशक्त बनेगा।
उन्होंने समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप मतदाता सुरक्षा पेंशन लागू कराने, मतदाता आयोग बनाने की मांग को प्राथमिकता के आधार पर उठाएं।