
एटा – जीएसटी की कार्रवाई से पिछले पांच दिनों से व्यापारियों में हड़कंप है। कार्रवाई के डर की वजह से दुकानदार दुकानें खोलने के लिए राजी नहीं हो रहे। शुक्रवार को शहर में 200 से अधिक दुकानें बंद रहीं। रोडवेज बस स्टैंड के पास मोबाइल मार्केट पूरी तरह से दिन भर बंद रहा। ऑटो पार्टस की भी अधिकांश दुकानों पर ताला लगा रहा। हर कोई जीएसटी टीम के बारे में टोह लेता रहा। एटा शहर और मारहरा में ही सिर्फ टीमों ने पहुंचकर सर्वे किया।
शुक्रवार को शहर के जीटी रोड, निधौली रोड, आगरा रोड, रेलवे रोड सहित मुख्य बाजार घंटाघर, किराना बाजार, बाबूगंज, हाथी गेट आदि बाजारों के अधिकांश व्यापारियों ने वाणिज्यकर विभाग की कार्रवाई होने की अफवाह पर प्रतिष्ठानों को बंद रखा। इसी प्रकार कस्बा निधौली कलां एवं गांव मरथरा भगवानदास के व्यापारियों ने अधिकारियों के आने की अफवाह के चलते दुकानों को बंद रखा। दुकानें बंद रहने से व्यापारियों को नुकसान के साथ खरीदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाणिज्यकर नोडल अधिकारी अभिषेक प्रताप ने टीम के साथ शहर के अलीगंज रोड स्थित सैफी मोबाइल रिपेरिंग एवं पाट्स नामक फर्म पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान नोडल अधिकारी ने बताया कि फर्म संचालक को 15 दिन के अंदर जीएसटी पंजीकरण कराने की मोहलत दी गई है।
नोटिस चस्पा करने के तीसरे दिन मारहरा के तीन व्यापारियों पर की कार्रवाई मारहरा। मारहरा स्थित गौरी गारमेंट्स एवं कास्मेटिक, चौधरी गारमेंट्स के अलावा जमाल जनरल स्टोर नामक फर्मों पर कार्रवाई की। तीन दिन पहले कार्रवाई करने पहुंचे वाणिज्यकर अधिकारियों को देख तीनों फर्मों के संचालक प्रतिष्ठान बंद कर भाग गए थे, जिसे देखते हुए वाणिज्यकर अधिकारियों ने तीनों व्यापारियों की दुकानों पर नोटिस चस्पा किए थे। नोटिस चस्पा होने के बाद व्यापारियों ने शुक्रवार को प्रतिष्ठनों को खोला, जिसे देख वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों ने प्रतिष्ठानों पर पहुंच माल स्टॉक की छानबींन कर कागजी कार्रवाई की। कस्बा में तीसरी बार पहुंची वाणिज्यकर अधिकारियों की टीम को देख सभी व्यापारियों में हड़कंप बना रहा। इसके चलते कस्बा का बाजार दिनभर बंद रहा। मारहरा में कार्रवाई करने पहुंचे अलीगढ़ वाणिज्यकर विभाग के असिस्टेंड कमिश्नर राजेन्द्र प्रसाद चौहान ने बताया कि मारहरा में केवल उन ही तीन अपंजीकृत फर्मों का सर्वे किया गया है। जो कि तीन दिन पहले कार्रवाई से बचने के लिए दुकानों को बंद कर भाग गए थे। तीनों ही फर्मों पर मौजूद माल स्टॉक को देखा गया। उन्होंने यह भी बताया कि तीनों ही व्यापारियों ने फर्मो का जीएसटी पंजीकरण कराने के लिए आवेदन कर दिया है।
*“अलीगंज में व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन*
अलीगंज। शुक्रवार को उद्येग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने वाणिज्यकर विभाग द्वारा लगातार की जा रहीं कार्रवाई को बंद करने के संबंध में अलीगंज एसडीएम मानवेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रदीप गुप्ता, विनोद कुमार आर्या, राकेश कुमार स्वर्णकार, अशोक कुमार जैन, प्रमोद कुमार, पंकज गुप्ता, हिमांशू शाक्य आदि लोग शामिल थे।
वहीं एटा में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि जीएसटी विभाग की कार्रवाई से व्यापारी वर्ग परेशान बना हुआ है। उन्होंने बताया कि व्यापारी चोर नहीं बल्कि देश की अर्थ व्यवस्था में रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई बंद कराने की अपील की। इस दौरान बीएस गुप्ताख् रीतेश अग्रवाल, बौबी गुप्ता, संदीप मिश्रा, उत्कर्ष गुप्ता, गौरव शर्मा, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।”