सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर थाना शिवनगर डिडई क्षेत्र के निवासी दिनेश गुप्ता को राजेश कुमार शुक्ला थानाध्यक्ष शिवनगर डिंड़ई नें सम्मानित किया

सिद्धार्थनगर । ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत दिनेश गुप्ता पुत्र राजाराम गुप्ता, प्लास्टिक व्यापारी नें कस्बा लौहरौली में एनएच 28 मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर थाना शिवनगर डिडई के थानाध्यक्ष, राजेश कुमार शुक्ला ने दिनेश गुप्ता को सम्मानित किया ।
मिली जानकारी के मुताबिक अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्वार्थनगर के आदेश के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में आपरेशन त्रिनेत्र अभियान ( हर घर कैमरा) के तहत थाना शिवनगर डिडई क्षेत्र के निवासी दिनेश गुप्ता पुत्र राजाराम गुप्ता, प्लास्टिक व्यापारी द्वारा कस्बा लौहरौली में एनएच 28 मुख्य मार्ग पर 3 हाई कैपेसिटी सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर थानाध्यक्ष थाना शिवनगर डीडई द्वारा दिनेश गुप्ता को सम्मानित किया गया जिसकी क्षेत्रीय लोगों नें भूरि भूरि प्रशंसा की ।