
पत्नी के सहयोग से नाबालिग की अश्लील वीडियो बनाने वाला संगीन धाराओं में गिरफ्तार।
कासगंज।थाना सिढपुरा में वादी ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि ०४ , दिसंबर की सुबह ८ बजे गांव के ही एक व्यक्ति ने उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करते हुए अपनी पत्नी के सहयोग से वीडियो बनाते हुए किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी दी है ।
इस आधार पर पुलिस ने मुअसं २०३/२२ की धारा ३५४ क ,२९४ ,३२३ ,५०४ ,५२६ व ७/८ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कर लिया।
पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिढपुरा पुलिस को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए जिसपर दबिश के दौरान अभियुक्त विनीत पुत्र राम वीर निवासी ग्राम कलानी थाना सिढपुरा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसपर पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए एक तमंचा ३१५ बोर एक जिन्दा कारतूस और एक खोखा ३१५ बोर तथा एक मोबाइल इनफिनिक्स स्मार्ट फोन बरामद किया , कड़ाई से पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि पत्नी राधा के सहयोग से नाबालिग से दुष्कर्म करते हुए वीडियो बनाया था, पुलिस ने उसके बयान के बाद विनीत के खिलाफ भादंवि की धारा ३७६ एवं पोक्सो एक्ट ५/६ की बढ़ोत्तरी की गई और उसकी पत्नी राधा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि जिस प्रकार पति पत्नी की गम्भीर अपराध में संलिप्तता पाई गई है पुलिस द्वारा समुचित साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र ही कठोर दण्ड दिलाने का प्रयास किया जायेगा।