
एटा – आगामी नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत, एसएसपी एटा द्वारा थाना अवागढ़ पर सम्भ्रान्त व्यक्तियों, एस-10 तथा डिजिटल वॉलंटियर्स के साथ आयोजित की गई बैठक, कस्बे में पैदल मार्च कर लोगों को सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु एवं यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक।
थाना अवागढ़ के ग्राम चौकीदारों को वितरित किए कंबल।
आज दिनांक 06.12.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा आगामी नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत थाना अवागढ़ पर सम्भ्रांत व्यक्ति एवं गणमान्य नागरिकों, एस-10, डिजिटल वॉलेंटियर्स के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। इस अवसर पर एसएसपी द्वारा जनपद में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई एवं अपराध की रोकथाम हेतु अपराध के संबंध में सूचना देने पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करने हेतु अपील की गयी। उनके द्वारा बताया गया कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की जाती है जिससे पुलिस और आम नागरिकों में एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावना जागरूक हो सके। लोगों से संवाद के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा थाना अवागढ़ के ग्राम चौकीदारों को कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री राघवेंद्र सिंह राठौर एवं नायब तहसीलदार वंशिका सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। बैठक के पश्चात एसएसपी एटा द्वारा कस्बे में पैदल मार्च कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की हिदायत दी गई, इस दौरान एसएसपी एटा द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों को अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया।