वाणिज्यकर टीमों ने पांच फर्मों पर की छापामार कार्रवाई, हड़कंप, रिपोर्ट योगेश मुदगल
उत्तर प्रदेश – KNLS LIVE / निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

एटा।वाणिज्यकर विभाग की टैक्स चोरी करने वालों पर पैनी नजर बनी हुई है। इसके चलते सोमवार को मुख्यालय सहित मारहरा में कुल पांच व्यवसायिक फर्मों पर जीएसटी चोरी के मामले में विभागीय अधिकारियों ने छापमार कार्रवाई की। कारोबारियों में हड़कंप मच गया। अधिकांश व्यापारी कार्रवाई होने के डर से दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।
सोमवार को वाणिज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त रवेंद्र पाल सिंह कौन्तेय के निर्देशन पर वाणिज्यकर अधिकारियों ने शहर के होली मोहल्ला स्थित शाह इलेक्ट्रॉनिक एवं नगला पोता स्थित लोहा कारोबारी राजू की फर्म पर जीएसटी चोरी के मामले में छापामार कार्रवाई की। मारहरा स्थित, जमाल गारमेंट्स एवं मुमताज फुटवियर सहित कुल तीन करोबारियों के गोदामों पर जीएसटी चोरी की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। जिले के पांचों कारोबारियों की गोदाम में रखे माल की खरीद एवं बिक्री संबंधी दस्तावेजों से गहनता के साथ मिलान एवं जांच की गई। पांचों फर्मो पर काफी देर तक मय पुलिस बल के वाणिज्यकर अधिकारी कागजी कार्रवाई करते रहे। जांच का सिलसिला सुबह नौ बजे से शाम तक चलता रहा। जीएसटी विभाग की कार्रवाई देख अधिकांश व्यापारी दुकानों को बंद कर भाग खड़े हुए। जिसे देख वाणिज्य कर अधिकारियों ने उनकी दुकानों के फोटो एवं वीडियो ग्राफी भी कराई।