
एटा ~ थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोतवाली नगर पुलिस द्वारा भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उन्हें सोने के आभूषण बताकर पीतल तथा तांबे के आभूषण बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी 10 पीली धातु की माला तथा झांसे में लेकर महिला से लिए गए ₹1,05,000 सहित गिरफ्तार। *घटना -* दिनांक 03.12.2022 को वादिया सावित्री पत्नी सत्यवीर सिंह निवासी नगला रतु थाना मगोर्रा जनपद मथुरा हाल निवासी पुलिस लाइन सरकारी आवास डीसी-98 थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि दिनांक 28.11.2022 को समय करीब दोपहर 12:30 बजे एक महिला व दो पुरुष उसके घर आए तथा वादिया को अपनी बातों में फंसा कर अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि उनके घर में दबा हुआ खजाना मिला है तथा उनके पास सोने की माला है और उन्हें पैसों की बहुत जरूरत है। इस तरह अपनी बातों में फंसा कर वादिया से ₹1,30,000 ले लिए और 13 माला देकर चले गए बाद में जांच करने पर पता चला कि वह माला सोने की नहीं है। उपरोक्त लोग वादिया के साथ धोखाधड़ी कर रुपए ले गए हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 877/22 धारा 420, 34 भादंवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी तथा अनावरण-* उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एएसपी एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा तथा एएसपी अपराध एटा श्री विनोद कुमार पांडेय के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुअसं- 877/22 धारा 420, 34 भादंवि में वांछित चल रहे तीन अभियुक्त व एक अभियुक्ता को रेलवे स्टेशन एटा के पास से 10 पीली धातु की माला तथा झांसे में लेकर महिला से लिए हुए ₹1,05,000 सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है तथा वह जगह-जगह घूम फिर कर सोने जैसी दिखने वाली पीली धातु की माला को सोने की माला बताते हैं तथा उनके पुश्तैनी मकान में खजाना निकल आने तथा रुपयों की मजबूरी बता कर लोगों को एक माला ₹2000 से लेकर कई हजार रुपए तक बेच देते हैं तथा दिनांक 28.11.2022 को उनके द्वारा ही एटा पुलिस लाइन के पीछे कॉलोनी में एक महिला को झांसे में लेकर 13 माला देकर उससे ₹1,30,000 ले लिए थे। जिनमें से यही 1,05,000 रुपए बचे हैं बाकी रुपए खर्च हो गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:-
1- ईश्वर पुत्र पुनाराम
2- पूनाराम उर्फ पूरन पुत्र राजाराम निवासीगण ग्राम गोल थाना बलरूट जिला सिरोही, राजस्थान
3- करन पुत्र शंकर
4- अभियुक्ता पत्नी शंकर निवासीगण इंद्रपुरी कॉलोनी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद।
बरामदगी:-
1- 1,05,000 रुपये नगद।
2- 10 पीली धातु की माला
3- पीली धातु की मालाओं का एक गुच्छा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक- श्री संजय सिंह
2- उप निरीक्षक- श्री राजेश चौहान
3- आरक्षी- सोनवीर सिंह
4- आरक्षी- नितेंद्र सिंह
5- महिला आरक्षी- विमान्शी यादव।