
कासगंज।दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर श्री गणेश इन्टर कालेज के प्रांगण में समग्र शिक्षा अभियान के तहत साइटसेवर्स इंडिया के समन्वित प्रयास से प्रा./ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत ६ से १४ वर्ष के बच्चों सी डब्लू एस एन बच्चों की खेल कूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति द्वारा ध्वजारोहण कर प्रतिभाग बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया । इसके उपरांत दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर तथा अन्य उपकरण वितरित किए गए।
इस दौरान विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा के पी सिंह सौलंकी, जिला समन्वयक सूर्य प्रताप मिश्र, साइट सेवर्स इंडिया के , वीरेन्द्र कुमार सिंह , बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सचिन भी मौजूद थे।