जातिगत नहीं आरक्षण का आधार हो आर्थिक मांग को लेकर राष्ट्रीय सवर्ण समाज एकता मंच का धरना

वाराणसी, 02 दिसम्बर। राष्ट्रीय सवर्ण समाज एकता मंच ने आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार (दो दिसम्बर) को वरुणापुल स्थित शास्त्री घाट पर जबरदस्त धरना दिा। इस अवसर पर वहां हुई एक सभा को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह राय ने कहा कि सवर्णों में भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें आरक्षण का लाभ दिया जाय और पहले से आरक्षण का लाभ ले रहे उन लोगों का आरक्षण समाप्त किया जाय जो बार-बार इसका लाभ ले रहे है और क्रीमीलेयर की श्रेणी में आते हैं।
मंच के राष्ट्रीय सलाहकार राष्ट्रपति पदक प्राप्त तिलक राज कपूर ने भी आर्थिक आधार पर आरक्षण की वकालत की। धरना और सभा में राष्ट्रीय सवर्ण एकता मंच के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला मोर्चा) श्रीमती माधुरी सिंह राष्ट्रीय उपाध्क्ष विनोद राय सहित सर्वश्री दिनेश राय संघटन मंत्री मनीष सिंह संतोष राय, सुशील राय, अनीता राय, प्रदेश अध्यक्ष (यूपी) मार्तण्ड शर्मा, विजय नारायण राय, राष्ट्रीय प्रवक्ता समाशीष राय, प्रदीप गौतम, उषा सिंह, मधु सेठ, रामस्नेही (लोहणी), गोरखनाथ शुक्ला, योगेश सिंह, दिनेश राय, डा. अलका राय, रन्जीनी राय, माधवी राय,अरविन्द सिंह, दीनानाथ सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।